Sunday, May 12, 2019

Online part time earning students


छुट्टी के दिनों में पार्ट टाइम जॉब सभी करना चाहते हैं। अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए यह सबसे उपयुक्त और पार्ट टाइम जॉब है। देखें कि आप किस तरह पैसा कमाने के साथ-साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा पाएंगे।

1. आप इंटरमीडिएट स्तर के छात्र हैं, तो ट्यूशन के अतिरिक्त जो पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध है, वह हैं कंप्यूटर टाइपिंग। कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं, तो टाइपिंग से भी कमाई कर सकते हैं। बहुत से कॉलेज, निजी व सरकारी संस्थान अंशकालीन कंप्यूटर टाइपिस्टों की नियुक्ति करते हैं।

2. कॉफी शॉप में पार्ट टाइम नौकरी करना आजकल हर स्टूडेंट की पहली पसंद होती है। देशभर में कैफे होते हैं जहां आप अपनी पसंद की 5-6 घंटे की शिफ्ट में काम कर के 16000-18000 रुपए तक कमा सकते हैं। कुछ कुछ जगहों पर काम करने वालों को मुफ्त कॉफी और लंच भी मिलता है।

3. होटल या किसी भी कंपनी के रिसेप्शन पर बैठ कर फोन कॉल का जवाब देते रहना थोड़ा थकाऊ या पकाऊ जरूर हो सकता है लेकिन बैठे बैठे यह आपको अच्छी आमदनी करवा देगा। आप अपने पसंद की कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं। 5-7 घंटे की शिफ्ट के लिए 15000-17000 रुपए तक मिल जाते हैं।

2 comments:

part time work

वो दिन लद गए जब नौ से पांच की नौकरी को तवज्जो दी जाती थी। वर्तमान समय में काम करने के नए तरीकों व विकल्पों पर खासा जोर दिया जा रहा है। इन्हीं में से एक है पार्ट टाइम जॉब। अपने खाली समय का सदुपयोग करने का यह एक बेहद अच्छा तरीका है। कुछ लोग भले ही पार्ट टाइम जॉब को सीरियसली न लेते हों लेकिन यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यहां तक कि पार्ट टाइम जॉब की मदद से आप अपना कॅरियर भी संवार सकते हैं। आईए जानें−

Popular Posts

Pages

Total Pageviews

Contact Form

Name

Email *

Message *

Scroll To Top